बच्चन परिवार आए दिनों किसी ना किसी वजह से लाइमलाइट में बना रहता है
चाहें ऐश्वर्या राय हों अभिषेक बच्चन हों अमिताभ या हों जया
फैंस की निगाहें सेलेब्स के एकाउंट पर ही टिकी रहती हैं
बीते दिनों आराध्या बच्चन का एक हिंदी में बोला गया वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
इस वीडियो की सभी ने तारीफ की.
वहीं अब गर्मियों के मौसम में आराध्या का एक फोटो सामने आया है
जहां वे मां के साथ चिल करती नजर आ रही हैं.
आराध्या बच्चन का हाल ही में एक फोटो उनके फैन पेज पर शेयर किया गया है